इनामुल हक का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Inaamulhaq)

Inaamulhaq biography hindi

इनामुल हक बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी बॉलीवुड पारिवारिक पृष्ठभूमि ना होने पर भी उन्होंने अपने अभिनय और लेखन के बूते पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय और लेखन का योगदान दिया। इनामुल हक मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा में उनके अभिनय के योगदान के लिए जाना जाता है। इनामुल हक ने वर्ष 2007 में सोनी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक करमचंद सीजन 2 से टेलीविजन इंडस्ट्री में  और वर्ष 2008 में गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म फ़िराक़ से  हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। वह अब तक लगभग 13 फिल्मों और 21 टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। इनामुल हक कई  थिएटर नाटकों का भी मुख्य हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने द सर्च,  परछाइयां जैसी शार्ट फिल्म में भी काम किया है।इनामुल हक को सबसे अधिक लोकप्रियता फिल्मीस्तान,  जौली एलएलबी 2, नक़्क़ाश  और एअरलिफ्ट फिल्मों से प्राप्त हुई। इनामुल हक को उनके अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 

Also Read  ANUPPARPALAYAM, COIMBATORE PIN CODE

इनामुल हक का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Inaamulhaq birth and his family background.)

इनामुल हक का जन्म 14 नवंबर 1979 को सहारनपुर उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनामुल हक के माता पिता,  भाई बहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

 इनामुल हक की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Inaamulhaq.)

 इनामुल हक की  स्कूली और कॉलेज के शिक्षा के विषय में तो जानकारी नहीं मिलती है परंतु उनका बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में रुझान था। अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन्होंने वर्ष 2003 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उसके पश्चात वह कई नाटकों में  काम भी करते रहे और इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन का भी हिस्सा रहे।

इनामुल हक की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Inaamulhaq)

वास्तविक नाम इनामुल हक
उपनामज्ञात नहीं
इनामुल हक का जन्मदिन14 नवंबर 1979
इनामुल हक की आयु42 वर्ष
इनामुल हक का जन्म स्थानसहारनपुर उत्तर प्रदेश भारत
इनामुल हक का मूल निवास स्थानसहारनपुर उत्तर प्रदेश भारत
इनामुल हक की राष्ट्रीयताभारतीय
इनामुल हक का धर्मइस्लाम
इनामुल हक की जाति सुन्नी मुस्लिम
इनामुल हक की शैक्षणिक योग्यताअभिनय के क्षेत्र में स्नातक
इनामुल हक के स्कूल का नामज्ञात नहीं
इनामुल हक के कॉलेज का नामनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली भारत
इनामुल हक का व्यवसायअभिनेता और लेखक
इनामुल हक की कुल संपत्ति20 करोड़ रुपए के लगभग
इनामुल हक की वैवाहिक स्थितिविवाहित

इनामुल हक की शारीरिक संरचना (Inaamulhaq body composition)

इनामुल हक की लंबाई5 फुट 8 इंच
इनामुल हक का वजन70 किलोग्राम
इनामुल हक की शारीरिक संरचनाछाती  36 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
इनामुल हक की आंखों का रंगकाला
इनामुल हक के बालों का रंगकाला

 इनामुल हक का परिवार (Inaamulhaq family)

इनामुल हक के पिता का नामज्ञात नहीं
इनामुल हक की माता का नामज्ञात नहीं
इनामुल हक के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
इनामुल हक की पत्नी का नामशिब्ली अनवर
इनामुल हक के बेटे का नामइवान

इनामुल हक का भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण। (Inaamulhaq debut in the Indian television industry.)

इनामुल हक ने 12 वर्ष की आयु से ही मंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था| उन्होंने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से अभिनय के क्षेत्र में कोर्स करने के पश्चात कुछ वर्षों तक थियेटर में काम किया और वर्ष 2007 में सोनी चेनल पर प्रसारित किएए जाने वाले धारावाहिक करमचंद सीज़न 2 से टेलिविज़न इंडस्ट्री में बतौर लेखक पदार्पण किया| 

Also Read  TATA STEEL PROJECT ,KALINGA NAGAR DUBURI,JAJPUR ROAD JAJPUR PIN CODE

इसके साथ साथ वह वर्ष 2007 से 2015 तक सोनी चेनल पर आने वाले कॉमेडी शोज़ कॉमेडी सर्कस , कॉमेडी सर्कस लगे रहो कॉमेडी सर्कस 2, कॉमेडी आर्स , कॉमेडी सर्कस कांटे की टक्कर, फिल्मफेयर फीवर, सबसे फेवरेट कौन?, अर्रे दीवानों मुझे पहचानों, कॉमेडी सर्कस – चिंचपोकली तो चाइना, कॉमेडी सर्कर्स 20-20, कहो न यार है, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, छोटे उस्ताद 2 ,  देख विडिओ देख, कॉमेडी का महा मुकाबला, नौटंकी – द कॉमेडी थियेटर ,  यम किसी से काम नहीं और गोलड़ी आहूजा मेट्रिक पास जैसे सुपार हिट धारावाहिकों में बतौर लेखक, असोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर, ऐक्ट प्रडूसर, अससिस्टेंट कंटेन्ट डायरेक्टर काम करते रहे|

Also Read  AURAD SHAHAJANI, OSMANABAD PIN CODE

इनामुल हक का बॉलीवुड में पदार्पण (Inaamulhaq Bollywood debut)

इनामुल हक ने वर्ष 2008 में नंदिता दास द्वारा निर्देशित गुजरात दंगों पर आधारित फ़िल्म फ़िराक़ से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता पदार्पण किया था| वर्ष 2014 में इन्होंने नितिन कक्कर द्वारा निर्देशित फ़िल्म फ़िलमिसतान में आफताब का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया। वर्ष 2016 में इनामुल हक ने राजा कृष्णा मेनन द्वारा निर्देशित फ़िल्म एर्लिफ्ट में अक्षय कुमार के साथ मेजर खलाफ़ बिन ज़ैद का क्रीड़ार निभाया था| इनकी यह फिल्म भी सुपर हिट हुई| वर्ष 2017 में इनामुल हक अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म जॉल्ली एल एल बी में मुहोम्मद इकबाल क़ादरी का किरदार निभाया| 

वर्ष 2017 में इनामुल हक ने रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म लखनऊ सेंट्रल में दिक्कत अंसारी का किरदार निभाया था| इस फिल्म में भी इनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई| अपनी फिल्मों से वह बॉलीवुड में एक पहचान बना चुके थे परंतु सबसे अधिक उपलब्धि उन्हें वर्ष 2019 में ज़ैगान इमाम द्वारा निर्देशित फिल्म नक्काश से प्राप्त हुई जिसमें इन्होंने अल्लाह रखा सिद्दीकी की भूमिका निभाई थी| इसके बाद इन्होंने कईं सुपर हिट फिल्मों जैसे कि पागलपंती वर्ष 2019,  मेरे देश की धरती वर्ष 2022 आदि फिल्मों में काम किया|

बतौर लेखक इनामुल हक ने बुड्ढा होगा तेरा बाप वर्ष 2011 और सक्रियूड अप वर्ष 2018 में काम किया|

इनामुल हक के अवार्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Inaamulhaq)

वर्ष 2019 सरश्रेष्ठ अभिनेता इंडियन इन्टर नैशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड फिल्म नक्काश 

वर्ष 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता डीसी सऊउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड फिल्म नक्काश 

वर्ष 2019 जूरी अवार्ड फॉर आउट स्टेनदिङ परफॉरमेंस लिफ्ट इंडिया फिल्मोत्सव वर्ड सिने फ़ेस्ट फिल्म नक्काश 

वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता स्क्रीन अवार्ड्स फिल्म फ़िलमिसतान 

वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता एस सी आई ए अवॉर्ड फिल्म फ़िलमिसतान 

इनामुल हक की कुल संपत्ति

20 करोड़ रुपए के लगभग

इनामुल हक के शोक 

किताबें पढ़ना