ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Zakir Hussain (Actor)

Zakir Hussain biography

ज़ाकिर हुसैन कुछ लोग मुख्यता  बॉलीवुड इंडस्ट्री तथा फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभिनय के लिए जानते हैं। वर्ष 1993 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के क्षेत्र में कोर्स करने के पश्चात उन्होंने कुछ समय तक थिएटर में  काम किया। वर्ष 2004 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित नेताजी सुभाष चंद्र बोस :  द फॉरगॉटेन हीरो  में शौकत मलिक के किरदार से बॉलीवुड में पदार्पण किया। ज़ाकिर हुसैन को पहली बार मुख्य पहचान रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म सरकार  से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने राशन का किरदार निभाया था।   1998 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक  एक्स ज़ोन  के एक एपिसोड  में इन्होंने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जिससे इन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया।  इसके अलावा अन्य धारावाहिकों जैसे की दिशाएं,  युद्ध,  डर सबको लगता है,  उपनिषद गंगा,  वेदव्यास के पोते,  बीच वाले –  बापू देख रहा है आदि में भी काम किया। ज़ाकिर हुसैन वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं जैसे कि-  काठमांडू कनेक्शन, दुरंगा आदि।ज़ाकिर हुसैन एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि संगीतकार और गायक भी है।

Also Read  BARASAT HOSPITAL BARASAT PIN CODE

ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Birth and family background of Zakir Hussain (Actor))

ज़ाकिर हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1965 को जानी खुर्द,  मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके परिवार तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती है।

ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Zakir Hussain (Actor).)

ज़ाकिर हुसैन की स्कूल तथा कॉलेज  के नाम और शैक्षणिक योग्यता के विषय में तो कोई जानकारी नहीं मिलती है परंतु यही ज्ञात है कि जब यह दिल्ली में पढ़ाई किया करते थे तभी इन का रुझान  थियेटर और सिनेमा की ओर बढ़ता गया। बाद में यह श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स  थिएटर ग्रुप के साथ जुड़कर छोटे छोटे नाटक करने लगी। बाद में इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और वहां से वर्ष 1993 में अभिनय के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Zakir Hussain (Actor).)

वास्तविक नामज़ाकिर हुसैन
ज़ाकिर हुसैन का जन्मदिन12 दिसंबर 1965
ज़ाकिर हुसैन की आयु56 वर्ष
ज़ाकिर हुसैन का जन्म स्थानजानी खुर्द,  मेरठ उत्तर प्रदेश भारत
ज़ाकिर हुसैन का मूल निवास स्थानजानी खुर्द, मेरठ उत्तर प्रदेश भारत
ज़ाकिर हुसैन की राष्ट्रीयताभारतीय
ज़ाकिर हुसैन का धर्मइस्लाम
ज़ाकिर हुसैन की शैक्षणिक योग्यताअभिनय के क्षेत्र में स्नातक
ज़ाकिर हुसैन के स्कूल का नामज्ञात नहीं
ज़ाकिर हुसैन के कॉलेज का नामनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली
ज़ाकिर हुसैन का व्यवसायअभिनेता
ज़ाकिर हुसैन की कुल संपत्ति10  करोड रुपए के लगभग
ज़ाकिर हुसैन की वैवाहिक स्थितिविवाहित
ज़ाकिर हुसैन की वैवाहिक तिथि वर्ष 1994

ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) की शारीरिक संरचना (Body Composition of Zakir Hussain (Actor))

ज़ाकिर हुसैन की लंबाई5 फुट 7 इंच
ज़ाकिर हुसैन का वजन78 किलोग्राम
ज़ाकिर हुसैन का शारीरिक मापछाती 42 इंच,  कमर 35 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
ज़ाकिर हुसैन की आंखों का रंगकाला
ज़ाकिर हुसैन के बालों का रंगकाला और सफेद

 ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का परिवार (Family of Zakir Hussain (Actor)

ज़ाकिर हुसैन के पिता का नामज्ञात नहीं
ज़ाकिर हुसैन की माता का नामज्ञात नहीं
ज़ाकिर हुसैन के भाई बहनों का नामज्ञात नहीं
ज़ाकिर हुसैन की पत्नी का नामसरिता हुसैन
ज़ाकिर हुसैन के बच्चों का नामज्ञात नहीं 

 ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण | (Zakir Hussain (Actor) debut in television serials |)

नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से कुछ वर्षों तक थेयतर करने के पश्चात ज़ाकिर हुसैन मुंबई स्थानांतरित हो गए

Also Read  LAKSHMI THEATRE TENALI GUNTUR PIN CODE

उन्होंने फ़िरदौस , किटी पार्टी और गाथा जैसे टेलिविज़न धारावाहिकों से टेलिविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण किया| ज़ाकिर हुसैन ने वर्ष 1998 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक एक्स ज़ोन  के 96वें एपिसोड में भी काम किया| वर्ष 2001 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक दिशाएं में भी ज़ाकिर हुसैन इन्स्पेक्टर का किरदार निभा चुके हैं| 

 इसी तरह ज़ाकिर हुसैन ने कईं सुपर हिट धारावाहिकों जैसे कि युद्ध, दर सबको लगता है, उपनिषद गंगा, वेदव्यास के पोते  और बीचवाले – बापू देख रहा है में भी अतुलनीय काम किया है| 

 ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का बॉलीवुड में पदार्पण | (Bollywood Debut of Zakir Hussain (Actor) )

ज़ाकिर हुसैन की जब टेलिविज़न इंडस्ट्री में पहचान बन गई तो उन्हें बॉलीवुड से भी फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे| वर्ष 2004 में ज़ाकिर हुसैन ने तब नेताजी सुभाष चंद्र बॉस : द फोरगोट्टन हीरो से बॉलीवुड में पदार्पण किया था| इस बायोग्राफीकल फिल्म में इन्होंने शौकत मालिक की भूमिका निभाई थी| इसी वर्ष इनकी 2 और फिल्में एक हसीना थी, वास्तु शास्त्र भी रिलीज़ हुई| दोनों ही फिल्मों में इनके अभिनय को खूब पसंद किया गया| 

Also Read  BARWADIH JUNCTION PIN CODE

वर्ष 2000 में आई राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म सरकार से इन्हें मुख्य पहचान मिली| इस फिल्म में ज़ाकिर हुसैन ने राशिद का किरदार निभाया था| वर्ष 2007 में आई ब्लैक फ्राइडे फिल्म से भी इनकी लोकप्रियता बढ़ी| इसी तरह इन्होंने कईं सूपर हिट फिल्मों में काम किया जैसे कि – डरना जरूरी है वर्ष 2006, द किलर वर्ष 2006, फ़ूल एन फाइनल वकर्ष 2007, जोहनी गद्दार वर्ष 2007, क्रेज़ी 4 वर्ष 2008, अजब प्रेम की गजब कहानी वर्ष 2009, अल्लाह के बंदे वर्ष 2010, पान सिंह तोमर वर्ष 2012, सारे जहां से मेंहगा वर्ष 2013, रईस वर्ष 2017, जुड़वा 2 वर्ष 2017, सिंबा वर्ष 2018, सत्य में विजयते 2 वर्ष 2021 और हीरोपांती 2 वर्ष 2022 आदि| 

 ज़ाकिर हुसैन (अभिनेता) का वैब सीरीज़ में पदार्पण | (Zakir Hussain (Actor) debut in web series |)

वर्ष 2018 से ज़ाकिर हुसैन नें वैब सीरीज़ इंडस्ट्री में भी एमज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज़ चाचा विधायक हैं हमारे से पदार्पण किया| इस वेब सीरीज आम जनता में बहुत लोकप्रिय हुए। वर्ष 2020 में साकिर हुसैन ने सैंडविच फॉरएवर में गिरिज शास्त्री, कांठमांडू कनेक्शन वर्ष 2021 में मिस्टर मिर्जा , दुरंगा वर्ष 2022 में बाला बन्ने का किरदार निभाया| 

ज़ाकिर हुसैन की कुल संपत्ति

 10  करोड रुपए के लगभग