टीनू आनंद का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Tinnu Anand)

Tinnu Anand biography

टीनू आनंद को मुख्य द्वार पर हिंदी सिनेमा में उनके अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता है। टीनू आनंद के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने  माने लेखक थे। टीनू आनंद ने वर्ष 1969 में फेंटेसी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक से  फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। वर्ष 1979 में उन्होंने बतौर निर्देशक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। टीनू आनंद को मुख्य पहचान वर्ष 1990 में आई मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन क्राईम ड्रामा फिल्म अग्निपथ से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में इन्होंने नाथू का किरदार निभाया था। टीनू आनंद लगभग 5 फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक और लगभग 9 फिल्मों में निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। टीनू आनंद ही पहली बार अमिताभ बच्चन को मशहूर फिल्म मेकर के अब्बास के ऑफिस ले गए थे। तब अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी फिल्म में कवि के दोस्त का किरदार दिया गया था।

Also Read  The Best Travel Destinations for Passionate Foodies

टीनू आनंद का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Tinnu Anand’s birth and his family background.)

टीनू आनंद का जन्म 4 मई 1953 को बॉम्बे , बॉम्बे स्टेट  भारत में हुआ था।  टीनू आनंद के बचपन का वास्तविक नाम विरेंद्र राज आनंद है। इनके पिता इंदर राज आनंद हिंदी सिनेमा की एक मशहूर पटकथा लेखक और डायलॉग राइटर थे।  टीनू आनंद की माता का नाम ज्ञात नहीं है। इनके एक भाई भी है,  जिनका नाम बिट्टू आनंद है। 

टीनू आनंद की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Tinnu Anand.)

टीनू आनंद की स्कूली शिक्षा अजमेर में स्थित बोर्डिंग  मायो कॉलेज  से हुई थी। टीनू आनंद बचपन से ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे  परंतु इनके पिता नहीं चाहते थे कि टीनू आनंद और उनके भाई बिट्टू आनंद फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएं। टीनू आनंद के बार-बार ज़िद्द करने पर इनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में  उनके करियर बनाने के लिए मान गए परंतु उन्होंने यह शर्त रखी कि टीनू आनंद को पहले राज कपूर,  फेडेरिको फैलिनी  और सत्यजीत रे में से किसी एक के  साथ काम करना होगा। अंत में टीनू आनंद ने सत्यजीत रे के स्कूल को चुना । जहां से उन्होंने फिल्म मेकिंग में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

Also Read  BARAPATHAR,SHILLONG PIN CODE

 टीनू आनंद की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Tinnu Anand.)

वास्तविक नामविरेंद्र राज आनंद
उपनामटीनू 
टीनू आनंद का जन्म4 मई 1953
टीनू आनंद की आयु69 वर्ष
टीनू आनंद का जन्म स्थानबॉम्बे , बॉम्बे स्टेट  भारत
टीनू आनंद का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र
टीनू आनंद के घर का पताबंगला,  मढ़ आईलैंड,  उत्तरी मुंबई भारत
टीनू  आनंद की राष्ट्रीयताभारतीय
टीनू आनंद का धर्महिंदू
टीनू आनंद की शैक्षणिक योग्यताफिल्म मेकिंग में स्नातक
टीनू आनंद के स्कूल का नाममायो कॉलेज बोर्डिंग स्कूल अजमेर
टीनू आनंद के कॉलेज का नामसत्यजीत रे स्कूल
टीनू आनंद का व्यवसायअभिनेता,  लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक
टीनू आनंद की डेब्यू फिल्म पुष्पक वर्ष 1987
टीनू आनंद की मासिक आय25 लाख रुपए के लगभग
टीनू आनंद की कुल संपत्ति40 करोड़ रूपए के लगभग 
टीनू आनंद की वैवाहिक स्थिति विवाहित 

टीनू आनंद की शारीरिक संरचना (Body structure of Tinnu Anand)

टीनू आनंद की लंबाई5 फुट 6 इंच
टीनू आनंद का वजन65 किलोग्राम
टीनू आनंद का शारीरिक मापछाती 38 इंच, कमर 32 इंच, बायसेप्स 13 इंच 
टीनू आनंद की आंखों रंगकाला
टीनू आनंद के बालों का रंगकाला और सफेद (अर्धगंजापन)

टीनू आनंद का परिवार (Tinnu anand family)

टीनू आनंद के पिता का नामइंदर राज आनंद
टीनू आनंद की माता का नामज्ञात नहीं 
टीनू आनंद के भाई का नामबिट्टू  आनंद 
टीनू आनंद की पत्नी का नामशहनाज वहनवती ( अभिनेत्री और कौस्च्यूम   डिजाइनर)
टीनू आनंद के बेटे का नामलक्ष्य राज आनंद
टीनू आनंद की बेटियों के नामईशा  और दीक्षा 

 टीनू आनंद का हिंदी सिनेमा में पदार्पण । (Tinnu Anand’s debut in Hindi cinema.)

टीनू आनंद को सत्यजीत रे से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें यह लिखा हुआ था कि यदि वह सत्यजीत रे के साथ काम करना चाहते हैं उन्हें कोलकाता आना होगा । सत्यजीत रे के साथ 5 वर्षों तक काम करने के पश्चात टीनू आनंद मुंबई लौट आए और खुद की एक फिल्म बनाएं। पहले उन्हें  बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और तब तक होगा एडवरटाइजिंग फिल्म के भी काम कर रहे थे। फिर वर्ष 1979 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों ऋषि कपूर और शशि कपूर के साथ एक्शन फिल्म दुनिया मेरी जेब में के निर्देशन से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया।  इसके बाद उन्होंने वर्ष 1981 में  अमिताभ बच्चन, परवीन बॉबी,  अमजद खान,  कादर खान और आशा पारेख की सुपरहिट फिल्म कालिया का भी निर्देशन किया। 

Also Read  KHARAGPUR INDA 721305 PIN CODE

वर्ष 1988 में टीनू आनंद ने विजिलेंस एक्शन फिल्म शहंशाह का निर्देशन किया। इस फिल्म के भी मुख्य अभिनेता अमिताभ बच्चन ही थे। इस फिल्म की लेखिका जया बच्चन थी। वर्ष 1989 में  अमिताभ बच्चन के साथ अगली फिल्म मैं आजाद हूं का भी निर्देशन किया।

 टीनू आनंद का बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में पदार्पण। (Tinnu Anand’s debut in Hindi cinema as an actor.)

टीनू आनंद ने वर्ष 1987 में सिंगीतम श्रीनिवास राव द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म पुष्पक  से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया। इस फिल्म में एक हत्यारे का किरदार निभाया था। वर्ष 1988 में टीनू आनंद नहीं विनोद खन्ना और फिरोज खान की सुपरहिट फिल्म दयावान में रतन सिंह के बेटे की भूमिका निभाई थी। टीनू आनंद को सबसे अधिक लोकप्रियता और पहचान वर्ष 1990 में मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित क्राइम एक्शन फिल्म अग्निपथ से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में नत्थू  का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कुल कमाई 102 मिनियन रुपए के लगभग थी।

इस फिल्म की सफलता के पश्चात टीनू आनंद के सुपरहिट फिल्म जैसे कि खिलाड़ी वर्ष 1992, चमत्कार वर्ष 1992, अंजाम वर्ष 1994, क्रांतिवीर वर्ष 1994, राम जाने वर्ष 1995, दिलजले वर्ष 1996, चाइना गेट वर्ष 1998, हद कर दी आपने वर्ष 2000, लज्जा वर्ष 2001 , ब्लफ़मास्टर वर्ष 2005, गजीनी वर्ष 2008, दे दना दान वर्ष 2009, दबंग वर्ष 2010, दबंग 2 2012, साहो वर्ष 2019 और जनहित में जारी 2022 आदि|

 टीनू आनंद की मासिक आय

 25 लाख रुपए के लगभग

टीनू आनंद की कुल संपत्ति

40 करोड़ रूपए के लगभग 

टीनु आनंद का पसंदीदा खाना 

पनीर बटर मसाला, डाल तड़का और चाइनीज़ किसीन्स 

टीनु आनद का पसंदीदा फिल्म मेकर 

सत्यजीत रे, फ़ेदेरिकों फेलिनी (इटालियन फिल्ममेकर )

टीनु आनद की पसंदीदा गायिका और गायक 

लता मंगेशकर और किशोर कुमार 

टीनु आनद  के पसंदीदा अभिनेता 

अमिताभ बच्चन और अमरीश पूरी