नीलम कोठारी का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Neelam Kothari)

Neelam Kothari biography
Contents hide

नीलम कोठारी को विशेष रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। नीलम कोठारी ने वर्ष 1984 में रमेश महल द्वारा निर्देशित फिल्म  जवानी  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। किसी बॉलीवुड पारिवारिक पृष्ठभूमि के ना होते हुए भी इन्होंने अपनी सुंदरता और अभिनय के दम पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई।  नीलम कोठारी को मुख्य पहचान वर्ष 1986 में आई रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म  लव 86  से प्राप्त हुई थी,  जिसमें इन्होंने ईशा का किरदार निभाया था। नीलम कोठारी ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 52 फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ इन्होंने अपने पुश्तैनी काम ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपने परिवार का हाथ बटाना भी शुरू किया।  आज नीलम कोठारी का खुद का एक  नीलम कोठारी फाइन ज्वैल्स के नाम से मुंबई में  स्टोर भी है। नीलम कोठारी की अब तक की अंतिम फिल्म वर्ष 2020 में द फैबुलस  लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स है।

Also Read  KASHMERE GATE,OPP MINERVA CINEMA NEW DELHI PIN CODE

नीलम कोठारी का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Neelam Kothari’s birth and family background.)

नीलम कोठारी का जन्म 9 नवंबर 1969 को  हांगकांग में रहने वाले एक गुजराती परिवार में हुआ था। इनके पिता  का नाम शिशिर कोठारी  और माता का नाम परवीन कोठारी है। इनकी माता मूल रूप से ईरान से संबंध रखती हैं। नीलम कोठारी का पुश्तैनी काम पारंपरिक ज्वेलरी डिजाइनिंग  करना है, जो अत्यधिक महंगे मिलते हैं। इनके एक भाई हैं  जिनका नाम  अफशीन कोठारी है।

नीलम कोठारी की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Neelam Kothari.)

नीलम कोठारी ने स्कूली शिक्षा  आईलैंड स्कूल हांगकांग से प्राप्त की थी। स्कूल के दिनों में वह रदरफोर्ड हाउस की सदस्य भी रह चुकी हैं। नीलम कोठारी का बचपन हांगकांग में ही गुजरा था और बाद में इनका परिवार बैंकॉक में स्थानांतरित हो गया। इनकी आगे की  शैक्षणिक योग्यता के विषय में तो कोई जानकारी नहीं मिलती है परंतु यह अवश्य ज्ञात है कि उन्होंने वर्ष 2001 में अस्थाई तौर पर बॉलीवुड से काम छोड़ने के पश्चात ज्वेलरी डिजाइनिंग में ही कोर्स किया।

 नीलम कोठारी की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Neelam Kothari.)

वास्तविक नामनीलम कोठारी सोनी
उपनामनीलम
नीलम कोठारी का जन्मदिन9 नवंबर  1969 
नीलम कोठारी का जन्म स्थानहॉन्ग कोंग
नीलम कोठारी का मूल निवास स्थानगुजरात भारत
नीलम कोठारी की राष्ट्रीयताभारतीय
नीलम कोठारी का धर्महिंदू
नीलम कोठारी की जातिगुजराती- ईरानियन
नीलम कोठारी की शैक्षणिक योग्यतास्कूलिंग 
 ज्वेलरी डिजाइनिंग में कोर्स
नीलम कोठारी के स्कूल का नामआईलैंड स्कूल हॉन्ग कॉन्ग 
नीलम कोठारी के कॉलेज का नामलागू नहीं
नीलम कोठारी का व्यवसायअभिनेत्री और ज्वेलरी डिजाइनर
नीलम कोठारी की प्रति मासिक आय10 लाख  रुपए
नीलम कोठारी की वार्षिक आय1  करोड रुपए
नीलम कोठारी की प्रति फिल्म आय1 – 2 करोड़ रूपए के लगभग 
नीलम कोठारी की कुल संपत्ति22  करोड़  रुपए के लगभग
नीलम कोठारी की वैवाहिक स्थितिविवाहित
नीलम कोठारी की वैवाहिक तिथि पहला विवाह –  वर्ष 2000
दूसरा विवाह –  वर्ष 2011 

नीलम कोठारी का फिगर वह शारीरिक संरचना (Neelam Kothari’s figure that body structure)

नीलम कोठारी की लंबाई5 फुट 5 इंच
नीलम कोठारी का वजन58 किलोग्राम
नीलम कोठारी का फिगर व  शारीरिक संरचनाअप्पर   34 इंच,  कमर 28 इंच,  लोअर  36 इंच
नीलम कोठारी की आंखों का रंगभूरा 
नीलम कोठारी के बालों का रंगभूरा

नीलम कोठारी का परिवार (Neelam Kothari’s family)

नीलम कोठारी के पिता का नामशिशिर कोठारी ( ज्वेलरी बिजनेसमैन)
नीलम कोठारी की माता का नामपरवीन  कोठारी ( पूर्व मॉडल)
नीलम कोठारी के भाई का नामअफशीन कोठारी
नीलम कोठारी के पति का नामऋषि सेठिया ( पहले पति –  डाइवोर्स)
समीर सोनी ( दूसरे पति –  विवाह  वर्ष 2011)
नीलम कोठारी की बेटी का नामअहाना 

नीलम कोठारी का बॉलीवुड में पदार्पण। (Neelam Kothari’s debut in Bollywood.)

एक बार नीलम कोठारी जब छुट्टियों में  मुंबई  घूमने के लिए आई तो उनकी मुलाकात निर्देशक  रमेश महल से हुई। नीलम की सुंदरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत उन्हें अपनी फिल्म जवानी में मुख्य किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया,  विषय नीलम कोठारी ने स्वीकार कर लिया और इसी फिल्म के साथ उन्होंने बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार करण शाह  थे। वर्ष 1986 में उन्होंने 3 फिल्म इल्जाम शिबू मित्रा द्वारा निर्देशित, अंदाज़ प्यार का और लव 86 इस्माइल श्रॉफ द्वारा निर्देशित  रिलीज हुई। जिनमें से लव 86 से नीलम कोठारी को बतौर मुख्य अभिनेत्री एक नई पहचान प्राप्त हुई। इस फिल्म में उनके सह कलाकार गोविंदा,  रोहन कपूर,  तनुजा  और  फरहा नाज़ थी। 

Also Read  VIZIANAGRAM PIN CODE

इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने कई  सुपरहिट फिल्मों  जैसे कि खुदगर्ज वर्ष 1987,  हत्या वर्ष 1988,  ताकतवर वर्ष 1989,  आग ही आग वर्ष 1987,  पाप की दुनिया वर्ष 1988,  खतरों के खिलाड़ी वर्ष 1988,  घर का चिराग वर्ष 1989, अग्नीपथ वर्ष 1990, कुछ कुछ होता है वर्ष 1998,  हम साथ साथ हैं –  वही स्टैंड यूनाइटेड  वर्ष 1999 आदि। गोविंदा  और चंकी पांडे के साथ  नीलम कोठारी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था।

 नीलम कोठारी का ज्वेलरी डिजाइनिंग में पदार्पण। (Neelam Kothari’s debut in jewelry designing.)

नीलम कोठारी बॉलीवुड में तो काम कर ही रही थी परंतु उनका रुझान ज्वेलरी डिजाइनिंग में भी था और ऐसा होना स्वाभाविक भी था। वह आगे चलकर अपने पारिवारिक व्यवसाय में भी इंवॉल्व होना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2001 में अस्थाई तौर पर  बॉलीवुड से सन्यास लिया और ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स करने के पश्चात मुंबई में अपना एक ज्वेलरी शोरूम वर्ष 2004 में खोला। वर्ष 2011 में भी  उन्होंने नीलम कोठारी फाइन ज्वेल्स के नाम से  एक स्टोर खोला।

Also Read  POTHARAM PIN CODE

नीलम कोठारी से जुड़ा विवाद (Controversy related to Neelam Kothari)

 वर्ष 1998 से चल रहे ब्लैकबक ( काले हिरण) के शिकार के मामले में  नीलम कोठारी के साथ साथ सैफ अली खान,  सोनाली बेंद्रे,  तब्बू  को  5 अप्रैल 2018 को अपराध मुक्त घोषित कर दिया गया जबकि सलमान खान को इसके लिए मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने  5 साल की जेल की सजा सुनाई।

नीलम कोठारी के अवॉर्ड्स और सम्मान। (Awards and Honors of Neelam Kothari.)

वर्ष 2019   विमेन एंपावरमेंट ब्लैक स्वान अवार्ड 

वर्ष 2019  मोस्ट प्रोमाइजिंग ज्वैलर  ऑफ द ईयर  आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड

वर्ष 2019  ग्लोबल स्पा  फिट एंड फैब  ज्वैलर अवार्ड 

नीलम कोठारी की प्रति मासिक आय

10 लाख  रुपए

नीलम कोठारी की वार्षिक आय

1  करोड रुपए

 नीलम कोठारी की प्रति फिल्म आय

1 – 2 करोड़ रूपए के लगभग 

नीलम कोठारी की कुल संपत्ति

22  करोड़  रुपए के लगभग