मुश्ताक़ खान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Mushtaq Khan)

Mushtaq Khan biography

मुश्ताक़ खान हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि टेलीविजन धारावाहिकों में भी एक दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं।  मुश्ताक़ खान ने वर्ष 1980 में सईद अख्तर मिर्जा द्वारा निर्देशित फिल्म  अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था और उनकी अब तक की अंतिम फिल्म वर्ष 2022 में सौराष्ट्र  है। वर्ष 1980 से 2022 तक वह लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।  मुश्ताक़ खान को  हिंदी सिनेमामें काम करते हुए 40 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। वर्ष 1999 में उन्होंने हम सब एक हैं से  टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था और अब तक का उनका अंतिम धारावाहिक कुछ रंग प्यार के ऐसे भी  सीजन 3  वर्ष 2021 में आया था। वर्ष 1993 से  2021 तक  वह लगभग 13  धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। मुश्ताक़ खान को पहली बार सबसे अधिक उपलब्धि वर्ष 1993 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म  हम हैं राही प्यार के से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने भगवती प्रसाद मिश्रा का किरदार निभाया।

Also Read  NIRMAN BHAWAN, NEW DELHI PIN CODE

मुश्ताक़ खान का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Mushtaq Khan’s birth and family background)

मुश्ताक़ खान का जन्म 31 दिसंबर 1969 को बैहर ,  बालाघाट मध्यप्रदेश में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुश्ताक़ खान के परिवार और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती है।

मुश्ताक़ खान की शैक्षणिक योग्यता। (Mushtaq Khan Educational Qualification.)

मुश्ताक़ खान के स्कूल और शैक्षणिक योग्यता के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं मिलती। केवल इतना ही ज्ञात है कि उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। यह भी ज्ञात है कि उनका स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही अभिनय के क्षेत्र में रुझान था और वह वहां होने वाले नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। जिसके लिए उन्हें स्कूल कॉलेज में कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। अपने कॉलेज के दिनों में वह सेक्रेटरी ऑफ कल्चरल सोसायटी रह चुके हैं।

 मुश्ताक़ खान की व्यक्तिगत जानकारी (Mushtaq Khan Personal Information)

वास्तविक नाममुश्ताक़ खान
मुश्ताक़ खान का जन्मदिन31 दिसंबर 1969
मुश्ताक़ खान की आयु51 वर्ष
मुश्ताक़ खान का जन्म स्थानबैहर ,  बालाघाट मध्य प्रदेश
मुश्ताक़ खान का मूल निवास स्थान बैहर ,  बालाघाट मध्य प्रदेश
मुश्ताक़ खान की राष्ट्रीयताभारतीय
मुश्ताक़ खान का धर्मइस्लाम
मुश्ताक़ खान की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
मुश्ताक़ खान के स्कूल का नामज्ञात नहीं
मुश्ताक़ खान के कॉलेज का नामज्ञात नहीं
मुश्ताक़ खान का व्यवसायअभिनेता
मुश्ताक़ खान  की डेब्यू फिल्म अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है  (वर्ष 1980)
मुश्ताक़ खान का डेब्यू टेलीविजन धारावाहिकहम सब एक हैं ( वर्ष 1999)
मुश्ताक़ खान की कुल संपत्ति30 करोड़ रूपए के लगभग 
मुश्ताक़ खान की वैवाहिक स्थितिविवाहित

मुश्ताक़ खान की शारीरिक संरचना (Mushtaq Khan body structure)

मुश्ताक़ खान की लंबाई5 फुट 6 इंच
मुश्ताक़ खान का वजन75 किलोग्राम
मुश्ताक़ खान का शारीरिक मापछाती  40 इंच,  कमर 34 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
मुश्ताक़ खान की आंखों का रंगभूरा
मुश्ताक़ खान के बालों का रंगकाला

मुश्ताक़ खान का परिवार (Mushtaq Khan family)

मुश्ताक़ खान के पिता का नामज्ञात नहीं
मुश्ताक़ खान की माता का नामज्ञात नहीं
मुश्ताक़ खान के भाई बहनों का नामज्ञात नहीं
मुश्ताक़ खान की पत्नी का नामसलमा खान
मुश्ताक़ खान के बच्चों का नामज्ञात नहीं

मुश्ताक़ खान का हिंदी सिनेमा में पदार्पण। (Mushtaq Khan’s debut in Hindi cinema.)

मुश्ताक़ खान ने वर्ष 1980 में सईद अख्तर मिर्जा द्वारा निर्देशित फिल्म अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता तथा अभिनेत्री नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल थी। इस फिल्म में इन्होंने एक अय्याश और बुरे व्यक्ति का किरदार निभाया था। वर्ष 1981  में इन्होंने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित तथा निर्मित फिल्म सजा-ए-मौत में भी काम किया था। इसके पश्चात कुछ वर्षों तक मुश्ताक़ खान कई फिल्मों में काम करते रहे परंतु उन्हें पहली बार मुख्य पहचान वर्ष 1990 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री राहुल रॉय, दीपक तिजोरी,  अनु अग्रवाल थी। इस फिल्म में मुश्ताक़ खान ने रफ़ू मास्टर मुश्ताक़ खान का किरदार निभाया था। 

Also Read  What to Write to Your Son on Valentine’s Day

इसके पश्चात इनकी दूसरी सुपरहिट फिल्म वर्ष 1991 में आई महेश भट्ट द्वारा निर्देशित  सड़क फिल्म थी,  जिस के मुख्य अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री पूजा भट्ट थी।  इस फिल्म में उन्होंने पिम्प की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1993 में आई महेश भट्ट द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हम हैं राही प्यार के से  मुश्ताक़ खान की लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हो गई। किस फिल्म के मुख्य अभिनेता तथा अभिनेत्री आमिर खान और जूही चावला थी। इस फिल्म में कुणाल खेमू ने भी बालकिरदार निभाया था | इस फिल्म में मुश्ताक खान ने भगवती प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभाई थी| 

Also Read  GONIKOPPAL COORG DISTRICT PIN CODE

इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों  जैसे कि क्रांतिवीर वर्ष 1994, अकीली हम अकेले तुम वर्ष 1997, मेजर साब वर्ष 1998, जोड़ी नंबर 1 वर्ष 2001, मुझसे शादी करोगी वर्ष 2004, वेलकम वर्ष 2007, वांटेड वर्ष 2010, शागिर्द वर्ष 2011, राओडी राठोड़ वर्ष 2012, वेलकम बैक वर्ष 2015 आदि| 

मुश्ताक़ खान का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Mushtaq Khan’s debut in television serials.)

हिन्दी सिनेमा में काम करने के साथ साथ मुश्ताक kखान ने भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों में भी समानांतर रूप से काम किया| उन्होंने वर्ष 1999 में हम सब एक हैं से टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था| उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक चाचा चोंधरी में भी अभिनय किया| टेलिविज़न धारावाहिकों में भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला| जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अन्य धारावाहिकों जैसे कि वाग्ले की दुनिया, बेलन वाली बहु, चमत्कार , टेढ़े मेढ़े सपने और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी आदि |