हेमंत पांडे का संक्षिप्त जीवन परिचय(Brief biography of Hemant Pandey)

Hemant Pandey biography

हेमंत पांडे बॉलीवुड तथा टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने कैरेक्टर रोल के लिए जाने जाते हैं। वह अधिकतर हास्य किरदार ही निभाते हैं।  हेमंत पांडे ने वर्ष 1996 में ताक झांक  धारावाहिक से टेलीविजन और अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया था।  उन्होंने वर्ष 1999 में मोनिशा एन मोनालिज़ा तमिल फिल्म और वर्ष 2001 में सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित रोमांटिक  फिल्म  मुझे कुछ कहना है से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। हेमंत पांडे अब तक लगभग कुल 25 फिल्मों में काम कर चुके हैं। हेमंत पांडे को सबसे अधिक लोकप्रियता सब टीवी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक ऑफिस ऑफिस  से प्राप्त हुई थी। इस धारावाहिक में उन्होंने पांडे जी का किरदार निभाया है। हेमंत पांडे कईं  कॉमेडी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। 

हेमंत पांडे का जन्म, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और शैक्षणिक योग्यता। (Hemant Pandey’s birth, his family background and educational qualification.)

 हेमंत पांडे का जन्म 1 जुलाई 1970 को  पिथौरगढ़ उत्तराखंड में हुआ था। इनके परिवार,  पारिवारिक पृष्ठभूमि  और शैक्षणिक योग्यता के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती है।

Also Read  PIPALSANA 244402 PIN CODE

हेमंत पांडे की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Hemant Pandey.)

वास्तविक नामहेमंत पांडे
हेमंत पांडे का जन्मदिन1 जुलाई 1970
हेमंत पांडे की आयु52 वर्ष
हेमंत पांडे का जन्म स्थानपिथौरगढ़ उत्तराखंड भारत
हेमंत पांडे का मूल निवास स्थानपिथौरगढ़ उत्तराखंड  भारत 
हेमंत पांडे की राष्ट्रीयताभारतीय
हेमंत पांडे  का धर्म हिंदू
हेमंत पांडे की शैक्षणिक योग्यताज्ञात नहीं
हेमंत पांडे के स्कूल का नामज्ञात नहीं
हेमंत पांडे के कॉलेज का नामयाद नहीं
हेमंत पांडे का व्यवसायअभिनेता और कॉमेडियन
हेमंत पांडे की कुल संपत्ति10  करोड़ रुपए के लगभग
हेमंत पांडे की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म मुझे कुछ कहना है  वर्ष 2,000
हेमंत पांडे का डेब्यू धारावाहिकताक झांक  वर्ष 1996
हेमंत पांडे की वैवाहिक स्थितिविवाहित 

हेमंत पांडे की शारीरिक संरचना (Body Structure of Hemant Pandey)

हेमंत पांडे की लंबाई5 फुट 11 इंच
हेमंत पांडे का वजन75 गुरुग्राम
हेमंत पांडे का शारीरिक मापछाती 40 इंच, कमर  34 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच 
हेमंत पांडे की आंखों का रंगगहरा भूरा
हेमंत पांडे के बालों का रंगकाला 

हेमंत पांडे का परिवार (Hemant Pandey’s family)

हेमंत पांडे के पिता का नामज्ञात नहीं
हेमंत पांडे की माता का नामज्ञात नहीं
हेमंत पांडे के भाई बहनों का नामज्ञात नहीं
हेमंत पांडे की पत्नी का नामपुष्पा पांडे
हेमंत पांडे के बच्चों का नामविज्ञापन

 हेमंत पांडे का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Hemant Pandey’s debut in television serials.)

हेमंत पांडे को कोर कॉलेज के दिनों से ही नुक्कड़ नाटक और थिएटर करने का शौक था। अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात वह दिल्ली आकर बस गए। दिल्ली आने के पश्चात उन्होंने एक एनजीओ के साथ  नुक्कड़ नाटक और थिएटर करना शुरू किया। उस एनजीओ का नाम जनमाध्यम था। कुछ वर्षों तक थिएटर में काम करने के पश्चात हेमंत पांडे ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित किये जाने वाले धारावाहिक ताक झाँक से वर्ष 1996 में टेलीविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण किया था| इस धारावाहिक में हेमंत पांडे के अभिना को खूब सराहा गया| 

Also Read  VAKAYAD POST PIN CODE

वर्ष 1998 में हेमंत पांडे ने क्या बात है धारावाहिक में मोना अम्बेगाओंकार, व्रजेश हिरजे और दर्शन जरीवाला के साथ काम किया| वर्ष 1999 में इन्होने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले कॉमेडी धारावाहिक हेरा फेरी में जीवन का किरदार निभाया था| इस धारावाहिक में इनके सह कलाकार थे – शेखर सुमन, राखी टंडन, रोहित रॉय , असरानी आदि |  

हेमंत पांडे को सबसे अधिक लोकप्रियता और दर्शकों का प्यार वर्ष 2001 में सब चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले धारावाहिक ऑफिस ऑफिस से प्राप्त हुई थी| इस धारावाहिक में इन्होने पांडे जी का किरदार निभाया था| यह धारावाहिक प्रशासनिक कार्यों पर स्टायर था| इस में इनके सह कलाकार पंकज कपूर,  मनोज पाहवा, देवेन भोजानी, असवारी जोशी आदि थे| इस धारावाहिक के पश्चात इन्होने चार अन्य धारावाहिकों तमन्ना हाउस वर्ष 2004, नीर भरे तेरे नैना देवी वर्ष 2010, राशि विला वर्ष 2016, शंकर जय किशन वर्ष 2017| 

Also Read  White Widow feminized Seeds

हेमंत पांडे का बॉलीवुड में पदार्पण (Hemant Pandey’s Bollywood debut)

टेलीविज़न इंडस्ट्री के साथ साथ हेमंत पांडे ने हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू किया | उन्होंने वर्ष 2000 से सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म मुझे कुछ कहना है से बॉलीवुड में पदार्पण किया था| इस फिल्म में इन्होने दब्बू का किरदार निभाया था| इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री तुषार कपूर और करीना कपूर खान थी| वर्ष 2001 में उन्होंने गौतम वासुदेव द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में भी काम किया| इस फिल्म में इन्होने एक लारी ड्राइवर का किरदार निभाया था| इनकी यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई| 

वर्ष 2002 में हेमंत पांडे ने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे में रोहित के रूममेट नयनसुख की भूमिका निभाई थी| वर्ष 2006 में इन्होंने राकेश रौशन द्वारा निर्देशित फ़िल्म कृष में बहादुर का किरदार निभाया था| इनकी यह फिल्म सुपर हिट रही और इस फिल्म से हेमंत पांडे को फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली| इस फिल्म की लागत 40 करोड़ रूपए थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की थी| इसी वर्ष इनकी दो और फ़िल्में रिलीज़ हुई थी,  जिसका नाम डिटेक्टिव नानी था| इस फिल्म का निर्देशन रोमिल्ला मुखर्जी ने किया था और दूसरी फिल्म का नाम संकट सिटी था,  इस फिल्म का निर्देशन पंकज आडवाणी ने किया था| 

इनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म वर्ष 2011 में आई रेडी थी| इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था| इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री सलमान खान और असिन थोट्टूमकल थी| इस फिल्म की लागत 30 करोड़ रूपए जबकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई 180 करोड़ रूपए से अधिक थी| इस फिल्म में हेमतं पांडे ने छोटे गुरु जी का किरदार निभाया था| 

इनके अलावा हेमंत पांडे की अन्य फ़िल्में कालो वर्ष 2010, बिन बुलाए बाराती वर्ष 2011, चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस वर्ष 2011,  मछली जल की रानी है वर्ष 2012, दिल तो दीवाना है वर्ष 2016,  मौसम इक़रार के दो पल प्यार के वर्ष 2018 आदि|