सिद्धार्थ शुक्ला का संक्षिप्त जीवन परिचय(Brief Biography of Siddharth Shukla)

Siddharth Shukla Biography
Contents hide

सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से अपने करीयर का प्रारंभ किया था और बहुत टेलिविज़न धारावाहिकों से देश भर में लोकप्रिय हो गए थे | सिद्धार्थ शुक्ला ने  वर्ष 2008 में बाबुल का आंगन छोटे ना धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम धारावाहिक बिग बॉस सीजन 14 था जिससे उन्होंने 16 वें हफ्ते में हॉस्ट किया था| वर्ष 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। सिद्धार्थ शुक्ला वर्ष 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों में से 9वें स्थान पर थे| सिद्धार्थ शुक्ला को टाइम्स ऑफ इंडिया के 20 सबसे अधिक  दिसायरेबल मेन की सूची में भी शामिल किया गया| जिस समय सिद्धार्थ शुक्ला अपने करियर की सफलता पर थे तब 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटैक के कारण 40 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया| 

Also Read  GUJARAT SAMACHAR PRESS VELLO INDUSTRIAL ESTATE, RUVA PARI ROAD, PIN CODE

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Siddharth Shukla’s birthday and his family background.)

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को बॉम्बे में  रहने वाले एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता अशोक शुक्ला एक सिविल इंजीनियर थे जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में काम किया करते थे। इनकी माता रीटा शुक्ला गृहणी थी।सिद्धार्थ शुक्ला ने जब मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा ही था तभी इनके पिता का  फेफड़ों की बीमारी के कारण देहांत हो गया था। इनकी दो बहने हैं। उनमें से एक का नाम प्रीति शुक्ला है और दूसरे का नाम नीतू शुक्ला है। नीतू शुक्ला न्यूक्लियस ऑफिस पार्क  मुंबई में सीनियर मैनेजर हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Siddharth Shukla.)

 सिद्धार्थ शुक्ला ने स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल फोर्ट मुंबई से प्राप्त की थी। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने रचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिजाइन में दाखिला दे दिया,  जहां से उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ही स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। सिद्धार्थ शुक्ला स्वयं को एथलीट कहा करते थे। वह स्कूल टाइम से ही  टेनिस और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे। वह ऐसी मिलन अन्डर 19 के ओर से भी खेल चूके थे।

 सिद्धार्थ शुक्ला की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Siddharth Shukla.)

वास्तविक नामसिद्धार्थ शुक्ला
उपनामसिड 
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन 12 दिसंबर 1980
सिद्धार्थ शुक्ला की आयु40 वर्ष ( मृत्यु के समय)
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सिद्धार्थ शुक्ला का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु तिथि2 सितंबर 2021
सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु का कारणकार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) 
सिद्धार्थ शुक्ला का मृत्यु स्थानकोपर हॉस्पिटल मुंबई
हर्ष शुक्ला की राष्ट्रीयताभारतीय
सिद्धार्थ शुक्ला का धर्महिंदू
सिद्धार्थ शुक्ला की जातिब्राह्मण
सिद्धार्थ शुक्ला की शैक्षणिक योग्यताइंटीरियर डिजाइनिंग में स्नातक
सिद्धार्थ शुक्ला के स्कूल का नामसेंट जेवियर्स हाई स्कूल फोर्ट मुंबई
सिद्धार्थ शुक्ला के कॉलेज का नामरचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिजाइन
सिद्धार्थ शुक्ला का व्यवसायमॉडल और अभिनेता
सिद्धार्थ शुक्ला की प्रति माह आय 15 लाख रूपए 
सिद्धार्थ शुक्ला की वार्षिक आय 1 करोड़ रूपए 
सिद्धार्थ शुक्ला की प्रति फिल्म आय 1 करोड़ रूपए 
सिद्धार्थ शुक्ला की कुल संपत्ति 22 करोड़ रूपए के लगभग 
सिद्धार्थ शुक्ला की वैवाहिक स्थितिअविवाहित 

सिद्धार्थ शुक्ला की शारीरिक संरचना (Siddharth Shukla family)

सिद्धार्थ शुक्ला की लंबाई6 फुट 2 इंच
सिद्धार्थ शुक्ला का वजन80 किलोग्राम
सिद्धार्थ शुक्ला का शारीरिक माप छाती 42 इंच, कमर 32 इंच, बायसेप्स 16 इंच 
सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों का रंगकाला
सिद्धार्थ शुक्ला के बालों का रंगकाला

 सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार (Siddharth Shukla family)

सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का नामअशोक शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला की माता का नामरीटा शुक्ला 
सिद्धार्थ शुक्ला की बहनों का नामप्रीति शुक्ला और नीतू शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला काम मॉडलिंग में पदार्पण। (Siddharth Shukla debut in work modeling.)

सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटीरियर डिजाइनिंग में स्नातक की शिक्षा पूरी करने के पश्चात कुछ वर्षों तक इंटीरियर डिजाइनिंग का ही काम किया। वर्ष 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स  मैनहंट एंड मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। सौभाग्य अवश्य है इस कॉन्टेस्ट में विजई रहे। वर्ष 2005 में तुर्की में  आयोजित किए गए वर्ल्ड  बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया | मॉडलिंग के इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले सिद्धार्थ शुक्ला भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सर्वप्रथम मॉडल थे| इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने 40 प्रतिभागियों को हराकर यह ख़िताब जीता था | इस कॉन्टेस्ट को जीतने के पश्चात उन्हें एडवरटाइजिंग कंपनियों से विज्ञापन के लिए प्रस्ताव आने लगे जैसे कि – बजाज एवेंजर, आईसीआईसीआई और Digjam आदि| 

Also Read  Big Fish Online Casino No Deposit Bonus by CasinoBonusTips.com

सिद्धार्थ शुक्ला का टेलीविजन धारावाहिकों में  पदार्पण । (Siddharth Shukla’s debut in television serials.)

सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ वर्षों तक विज्ञापन एजेंसियों के साथ काम किया| उसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2008 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बाबुल का आंगन छूटे ना से टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में इनकी सह अभिनेत्री आस्था चौधरी थी। इस धारावाहिक में इन्होंने शुभ राणावत का किरदार निभाया था| इस धारावाहिक सिद्धार्थ शुक्ला के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। इस धारावाहिक के पश्चात उन्होंने वर्ष 2009 में स्टार वन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक जाने पहचाने से ….ये अजनबी  धारावाहिक में भी काम किया। इस धारावाहिक में वीर वर्धन सिंह का किरदार निभाया था। इस तरह उन्होंने एक के बाद एक कई धारावाहिकों जैसे कि आहट वर्ष 2010,  बालिका वधू वर्ष 2012, दिल से दिल तक वर्ष 2017 आदि। 

Also Read  13 ideas for Bachelorette Party Photo Shoot - By Gennady Yagupov

डेली सोप धारावाहिकों  उन्होंने टेलीविजन रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया जैसे कि- झलक दिखला जा सीजन 6 वर्ष 2013,  फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 वर्ष 2016,  बिग बॉस सीजन 3 वर्ष 2019। इन शोज़ में सबसे  अधिक उपलब्धि बिग बॉस सीजन 3 वर्ष 2019 से प्राप्त हुई| इसकी सफलता के पश्चात सिद्धार्थ शुक्ल की लोकप्रियता में और अधिक बढ़ौतरी हुई थी| 

सिद्धार्थ शुक्ला का बॉलीवुड में पदार्पण।(Siddharth Shukla’s Bollywood debut.)

वर्ष 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने शशांक खैतान की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने अंगद बेदी का किरदार निभाया था। वर्ष 2016 में उन्होंने बिजनेस इन कजाकिस्तान फिल्म में भी काम किया। इस फिल्म में उन्होंने मिस्टर चक्रवर्ती की भूमिका निभाई थी। यह एक क़ज़ाकिस्तानी फिल्म थी।

सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज़  (Siddharth Shukla web series)

सिद्धार्थ शुक्ला ने वर्ष 2021 में ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से वेब सीरीज इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसे एकता कपूर द्वारा बनाया गया। यह इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन था। सिद्धार्थ शुक्ला की यह एक मात्र और अंतिम वेब सीरीज है।

सिद्धार्थ शुक्ला के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Siddharth Shukla)

वर्ष 2005 वर्ल्ड बेस्ट मॉडल ग्लैडरैग्स  मैनहंट कॉन्टेस्ट  

वर्ष 2013  ग्रेट फुल फॉर्म ऑफ द ईयर इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड धारावाहिक बालिका वधू

वर्ष 2013 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता गोल्ड अवॉर्ड्स धारावाहिक बालिका वधू 

वर्ष 2015 ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस स्टारडस्ट अवॉर्ड  फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया

सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु और कारण | 

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो पहनी हुई थी। 2 सितंबर 2021 को अचानक हार्ड अटैक के कारण 40 वर्ष की आयु अपने करियर के शिखर पर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। इनके परिवार ने मुंबई पुलिस को यह सूचना दी है कि सिद्धार्थ शुक्ला ना ही किसी मेंटल स्ट्रेस में थे और ना ही उनको किसी और के ऊपर शक है। साथ ही इनकी परिवार ने सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस से यह आग्रह भी किया कि वह किसी तरह की अफ़वाह न फैलाएं| 

सिद्धार्थ शुक्ला की प्रति माह आय 

15 लाख रूपए 

सिद्धार्थ शुक्ला की वार्षिक आय 

1 करोड़ रूपए 

सिद्धार्थ शुक्ला की प्रति फिल्म आय 

1 करोड़ रूपए 

सिद्धार्थ शुक्ला की कुल संपत्ति 

22 करोड़ रूपए के लगभग 

सिद्धार्थ शुक्ला का पसंदीदा खाना

पाव भाजी और दाल चावल

सिद्धार्थ शुक्ला का पसंदीदा अभिनेता

अमिताभ बच्चन,  शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती

सिद्धार्थ शुक्ला की पसंदीदा अभिनेत्री

श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित

सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड के नाम

शिल्पा शिंदे ( अभिनेत्री), दृष्टि धामी ( अफ़वाह,  अभिनेत्री), शेफाली जरीवाला ( अभिनेत्री और डांसर),  स्मिता बंसल ( अफवाह,  अभिनेत्री), तनीषा मुखर्जी (अफवाह, अभिनेत्री ), रश्मि देसाई ( अफवाह, अभिनेत्री ), आकांक्षा पूरी ( अफवाह, अभिनेत्री ) ,   आरती सिंह ( अफवाह, अभिनेत्री) ,  शहनाज़ गिल्ल ( अभिनेत्री और गायिका )