Lifestyle

कीकू शारदा का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Kiku Sharda)

कीकू शारदा बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। कीकू शारदा का संबंध मूल रूप से जोधपुर राजस्थान से हैं। कीकू शारदा ने बिजनेस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की है परंतु वह प्रारंभ से ही एक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहते थे। उन्होंने वर्ष 2001 में मिट्टी  फिल्म से  बॉलीवुड  और  हातिम  धारावाहिक से वर्ष 2003 में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। कीकू शारदा ने अब तक लगभग 20 और 25  टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। कीकू शारदा को अभिनय के क्षेत्र  में काम करते हुए लगभग 22 वर्षों का समय हो गया है। कीकू शारदा ने कईं सुपरहिट धारावाहिक और फिल्म जैसे कि हातिम,  द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो,  एफ आई आर,  कस्तूरी,  फिर हेरा फेरी,  धमाल,  रोडसाइड रोमियो,  नो प्रॉब्लम,  जवानी जानेमन आदि में काम किया परंतु उनको मुख्य पहचान और लोकप्रियता  कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो से प्राप्त हुई। वर्ष 2016 में कीकू शारदा को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख  गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान  के मिमिक्री करने के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

कीकू शारदा का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Kiku Sharda’s birth and family background.)

 कीकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1976 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था।  इनका वास्तविक नाम  राघवेंद्र  शारदा है। इनके पिता अमरनाथ शारदा  एसएमजी सिक्योरिटीज लिमिटेड इंडिया  के मालिक हैं। इनकी माता रीटा शारदा एक गृहणी महिला हैं| कीकू शारदा के दो भाई हैं जिनका नाम सिड शारदा और सुदर्शन शारदा है। 

कीकू शारदा की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Kiku Sharda)

 कीकू शारदा की स्कूली शिक्षा  डॉन बॉस्को हाई स्कूल माटुंगा मुंबई से हुई थी। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुंबई से  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उसके पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चेतना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च मुंबई से एमबीए में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

कीकू शारदा के व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Kiku Sharda)

वास्तविक नामराघवेंद्र शर्मा
उपनाम कीकू शारदा
लोकप्रिय किरदारपलक ( कॉमेडी नाइट्स विद कपिल)
कीकू शारदा का जन्मदिन14 फरवरी 1976
कीकू शारदा की आयु46 वर्ष
कीकू शारदा का जन्म स्थानजोधपुर राजस्थान
कीकू शारदा का मूल निवास स्थानजोधपुर राजस्थान
कीकू शारदा की राष्ट्रीयताभारतीय
कीकू शारदा का धर्महिंदू
कीकू शारदा की जाति मारवाड़ी
कीकू शारदा की शैक्षणिक योग्यताबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में नाटक
एमबीए
कीकू शारदा के स्कूल का नामडॉन बॉस्को हाई स्कूल मटुंगा मुंबई
कीकू शारदा के कॉलेज का नामनर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुंबई
चेतना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च मुंबई
कीकू शारदा का व्यवसायअभिनेता,  कॉमेडियन
कीकू शारदा के प्रति एपिसोड आय 5 – 6 लाख रूपए
कीकू शारदा की मासिक आय12  लाख  रुपए  से अधिक
कीकू शारदा की कुल संपत्ति20 करोड़ रूपए से अधिक
कीकू शारदा की वैवाहिक स्थितिविवाहित
कीकू शारदा की वैवाहिक तिथि12 दिसंबर 2003

कीकू शारदा  की शारीरिक संरचना (Body Structure of Kiku Sharda)

कीकू शारदा की लंबाई5 फुट 3 ½  इंच
कीकू शारदा का वजन90 किलोग्राम
कीकू शारदा का शारीरिक मापछाती 44 इंच,  कमर 46 इंच,  बाइसेप्स 15 इंच
कीकू शारदा की आंखों का रंगभूरा
कीकू शारदा के बालों का रंगकाला

कीकू शारदा का परिवार (Kiku Sharda’s family)

कीकू शारदा के पिता का नामअमरनाथ शारदा
कीकू शारदा की माता का नामरीटा शारदा
कीकू शारदा के भाइयों का नामसिड शारदा और सुदर्शन शारदा
कीकू शारदा की पत्नी का नामप्रियंका शारदा
कीकू शारदा के बेटों का नामआर्यन  और  शौर्य  शारदा

कीकू शारदा बॉलीवुड में पदार्पण। (Kiku Sharda debut in Bollywood.)

कीकू शारदा के पिता का अपना व्यवसाय था परन्तु कीकू शारदा प्रारम्भ से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे| तब उनके पिता ने उन्हें परामर्श दिया कि पहले कीकू शारदा हो अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और फिर अगर वो अभिनय में जाना चाहें तो जा सकते हैं| कीकू शारदा ने वर्ष 2001 में इक़बाल दुर्रानी द्वारा निर्देषित फिल्म मिट्टी से बॉलीवुड में पदार्पण किया था| ना ही तो यह फिल्म कोई कमाल दिखा पाई और ना ही इस फिल्म से कीकू शारदा को कोई पहचान मिली| वर्ष 2006 में उन्होंने नीरज वोरा द्वारा निर्देषित फिर हेरा फेरी में जब कांजी का किरदार निभाया तो इस फिल्म से इन्हें पहली बार मुख्य पेहचाम मिली| 

इस फिल्म सफलता के पश्चात कीकू शारदा ने इंद्रा कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म धमाल में कांस्टेबल का किरदार निभाया था| यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी| इस फिल्म की सफलता के पश्चात इन्होंने 

कईं सुपर हिट फिल्मों जैसे कि – डार्लिंग वर्ष २००७, नो स्मोकिंग वर्ष 2007, रेस 2008, लव खिचड़ी वर्ष 2008, नो प्रॉब्लम वर्ष 2010, हैप्पी न्यू ईयर वर्ष 2014, जवानी जानेमन वर्ष 2020, अंग्रेजी मीडियम वर्ष 2020 आदि में काम किया| 

कीकू शारदा का टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण (Kiku Sharda’s debut in television serials)

वर्ष 2003 में कीकू शारदा ने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक हातिम में होबो की भूमिका निभाई थी| इस धारावाहिक में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया| वर्ष 2005 में इन्होंने द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में भी विभिन्न किरदार निभाए| वर्ष 2006 में जब इन्होंने सब चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले धारावाहिक एफआईआर में कॉन्सटेबल मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार निभाया तो इससे इनकी लोकप्रियता में काफी वृद्धि  हुई| 

वर्ष 2012 – 2013 में इन्होने कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी सर्कस के अजूबे में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया| वर्ष 2013 से  कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कीकू शर्मा अब तक कईं किरदार निभा चुके हैं परन्तु उनका सबसे लोकप्रिय किरदार पलक रहा| इस टेलीविज़न शो में कीकू शारदा को सबसे अधिक ख्याति प्राप्त हुई| 

इसके अलावा वह अन्य धारावहिकों जैसे कि अगड़म बगड़म तिगड़म वर्ष 2007, कस्तूरी वर्ष 2007, श्री आदि मानव वर्ष 2009, नच बलिये वर्ष 2013, झलक दिखलाजा सीज़न 7 वर्ष 2014 आदि | 

कीकू शारदा से जुड़े विवाद 

कीकू शारदा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में जब गुरमीत राम रहीम सिंह की मिमिक्री की तो इस के लिए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवा दी गयी और 13 जनवरी 2016 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया| बाद में कीकू शारदा ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी और बाद में केस 

कीकू शारदा की आगामी फ़िल्में (Kiku Sharda upcoming movies)

थैंक गॉड  – Thank God 

कीकू शारदा के प्रति एपिसोड आय

 5 – 6 लाख रूपए 

कीकू शारदा की मासिक आय

 12  लाख  रुपए  से अधिक

कीकू शारदा की कुल संपत्ति

20 करोड़ रूपए से अधिक 

कीकू शारदा का पसंदीदा खाना

काजू कतली, दाल बाटी और चूरमा 

कीकू शारदा का पसंदीदा अभिनेता

ऋतिक रौशन 

कीकू शारदा पसंदीदा अभिनेत्री

माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण 

Noah Beck

Recent Posts

Unveiling the Ultimate Riviera Maya Adventure: Top Activities to Explorein Riviera Maya

Introduction to Riviera Maya Nestled along the Caribbean coastline of Mexico's Yucatan Peninsula, Riviera Maya…

2 weeks ago

Dmitry Gordovich — Supervisor of Charity Programs at BBR Bank

Patronage and charity have been traditionally well-developed in the banking industry. Every year, banking institutions…

1 month ago

FuboTV: The Comprehensive Guide

FuboTV, a leading player in the streaming industry, has carved a niche for itself with…

3 months ago

Al Nassr: A Deep Dive into the Saudi Football Powerhouse

As one of the most prominent football clubs in Saudi Arabia and the broader Middle…

3 months ago

Understanding Ultimatix: An In-Depth Overview

In the dynamic landscape of corporate operations, efficient employee management systems play a pivotal role.…

3 months ago

Unveiling the Dynamics: JJ Watt’s Candid Conversation on The Pat McAfee Show

Introduction In the ever-evolving landscape of sports and entertainment podcasts, certain interviews stand out for…

4 months ago