Lifestyle

कुमुद मिश्रा का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Kumud Mishra)

Contents hide

वर्ष 1995 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक स्वाभिमान में एकनाथ के किरदार से कुमुद मिश्रा ने अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया था। उसके पश्चात वह वर्ष 1996 में सरदारी बेगम फिल्म में आमोद बजाज का किरदार निभाते हुए नजर आए। उसके पश्चात कई वर्षों तक वह अभिनय के क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए और वर्ष 2007 में  उन्होंने फिर से अमृत सागर द्वारा निर्देशित फिल्म 1971  से कमबैक किया और उसके बाद एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में काम करते गए। अब तक वह लगभग 41 फिल्म, 4 शॉर्ट फिल्म और 2  वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। कुमुद मिश्रा हिंदी सिनेमा की किसी पारिवारिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं लेकिन उन्होंने अपने अभिनय, अपने डायलॉग डिलीवरी  से अभिनय के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बनाई और मुख्य सहायक अभिनेताओं की सूची में खुद को शामिल किया। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं। 

कुमुद मिश्रा का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Kumud Mishra’s birth and family background)

कुमुद मिश्रा के जन्म,  परिवार और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती है। केवल इतना ज्ञात अवश्य है कि उनके पिता एक मिलिट्री अफसर थे। कुमुद मिश्रा का जन्म चाकघाट रीवा मध्य प्रदेश में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि वह यह देख और सुन कर बहुत हैरान हो जाया करते थे कि जब उनके दादा चौपाई और दोहे गाते हुए रो पड़ते थे।  कुमुद मिश्रा के पिता राम लीला का भी आयोजन करवाया करते थे और साथ में उन्हें अभिनय करने का भी शौक था।

 कुमुद मिश्रा के पिता ने ही उन्हें भारत भवन कल्चर सेंटर भोपाल के साथ जोड़ने  के लिए प्रेरित किया। जहां कुमुद मिश्रा ने बहुत से दिग्गज थिएटर कलाकारों के साथ काम किया।

कुमुद मिश्रा की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Kumud Mishra)

 कुमुद मिश्रा की स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगाम कर्नाटक  से हुई। स्कूली शिक्षा पूरी होने के पश्चात वह भोपाल लौट आए और यहां आकर इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। कुमुद मिश्रा ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा भी पास की हुई है। वर्ष 1990 में इन्होंने अभिनय के क्षेत्र में रुझान होने के कारण नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली में भी दाखिला लिया जहां से उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में  डिप्लोमा स्तर की शिक्षा प्राप्त की।

कुमुद मिश्रा की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Kumud Mishra)

वास्तविक नाम कुमुद मिश्रा
उपनामकुमू
कुमुद मिश्रा का जन्मदिनज्ञात नहीं
कुमुद मिश्रा की आयुज्ञात नहीं
कुमुद मिश्रा का जन्म स्थानचाकघाट,  रेवा मध्य प्रदेश भारत
कुमुद मिश्रा का मूल निवास स्थानमध्य प्रदेश भारत
कुमुद मिश्रा की राष्ट्रीयताभारतीय
कुमुद मिश्रा का धर्महिंदू
कुमुद मिश्रा की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
अभिनय के क्षेत्र में डिप्लोमा
कुमुद मिश्रा के स्कूल का नामराष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगाम कर्नाटक
कुमुद मिश्रा के कॉलेज का नामनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली
कुमुद मिश्रा का व्यवसायअभिनेता और फिल्म निर्देशक
कुमुद मिश्रा की प्रति एपिसोड आय 40 हज़ार रूपए के लगभग
कुमुद मिश्रा की मासिक आय15  लाख रुपए के लगभग
कुमुद मिश्रा की कुल संपत्ति20  करोड रुपए के लगभग
कुमुद मिश्रा की वैवाहिक स्थितिविवाहित
कुमुद मिश्रा की वैवाहिक तिथि9 फरवरी 2008

कुमुद मिश्रा की शारीरिक संरचना (Body structure of Kumud Mishra)

कुमुद मिश्रा की लंबाई5 फुट 7 इंच
कुमुद मिश्रा का वजन70 किलोग्राम
कुमुद मिश्रा  का शारीरिक मापछाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 14 इंच
कुमुद मिश्रा की आंखों का रंगगहरा भूरा
कुमुद मिश्रा के बालों का रंगकाला

कुमुद मिश्रा का परिवार (Family of Kumud Mishra)

कुमुद मिश्रा के पिता का नाम ज्ञात नहीं
कुमुद मिश्रा की माता का नामज्ञात नहीं
कुमुद मिश्रा के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
कुमुद मिश्रा की पत्नी का नामआयशा रज़ा ( अभिनेत्री)
कुमुद मिश्रा के बेटे का नामकबीर मिश्रा

कुमुद मिश्रा का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Kumud Mishra’s debut in television serials.)

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से अभिनय के क्षेत्र में डिप्लोमा करने के पश्चात यह काफी समय तक थिएटर करते रहे। इनके गुरु सत्यदेव दुबे ने इन्हें ऑडिशन के लिए मुंबई जाने का  परामर्श दिया। वर्ष 1996 में जब द मेकिंग ऑफ द महात्मा फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल थे परंतु इस फिल्म के लिए कुमुद मिश्रा की जगह रंजीत कपूर को चुना गया। इसके पश्चात वर्ष 1996 में उन्होंने दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक स्वाभिमान से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया।

कुमुद मिश्रा का बॉलीवुड में पदार्पण। (Bollywood debut of Kumud Mishra.)

कुमुद मिश्रा ने वर्ष 1996 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म सरदारी बेगम में आमोद बजाज का किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया परंतु इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके पश्चात लगभग 10 वर्षों के अंतराल के बाद उन्होंने वर्ष 2007 में अमृत सागर द्वारा निर्देशित फिल्म  1971  में कैप्टन कबीर माथुर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में  इनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई। वर्ष 2010 में कुमुद मिश्रा ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म  दैट गर्ल इन येलो बूट्स में भी काम किया।

कुमुद मिश्रा को पहली बार सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2011 में आई निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पटियाला हाउस जिसमें इन्होंने जवान गुरतेज सिंह कहलो का किरदार निभाया था और इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकस्टार में खटन  कैंटीन के मालिक का किरदार निभाया था से प्राप्त हुई। वर्ष 2012 में कुमुद मिश्रा ने नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म फिल्मीस्तान में महमूद खान का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों ऑप्टिक्स द्वारा खूब सराहा गया। वर्ष 2015 में कुमुद मिश्रा ने श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म बदलापुर में इंस्पेक्टर गोविंद की भूमिका निभाई। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे।

वर्ष 2016 में इन्होंने लगातार 5 फिल्मों में काम किया और सभी फिल्मी सुपरहिट रही जैसे कि  राजा कृष्ण मैनन द्वारा निर्देशित एअरलिफ्ट,  अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित सुल्तान,  टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित रुस्तम,  नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी,  शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित रॉक ऑन 2 थी।

इसके बाद भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कि जौली एलएलबी 2 वर्ष 2017,  फिरंगी वर्ष 2017,  टाइगर जिंदा है वर्ष 2017,  हाईजैक वर्ष 2018,  मुल्क वर्ष 2018,  दे दे प्यार दे वर्ष 2019,  नक्काश वर्ष 2019,  भारत वर्ष 2019,  जवानी जानेमन वर्ष 2020,  थप्पड़ वर्ष 2020, सूर्यवंशी वर्ष 2021 आदि में भी काम किया।

कुमुद मिश्रा की वेब सीरीज और शॉर्ट  फिल्म (Web series and short film of Kumud Mishra)

कुमुद मिश्रा ने वर्ष 2021 में तांडव  वेब सीरीज से वेब सीरीज इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस वेब सीरीज में उन्होंने गोपाल दास मुंशी की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2022 में इन्होंने सोनी लाइव पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज डॉक्टर अरोड़ा में डॉक्टर विशेष अरोड़ा की भूमिका निभाई। इसके साथ ही साथ उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म्स जैसे कि लास्ट ट्रेन टू महाकाली वर्ष 1999,  लड्डू  वर्ष 2019,  पंडित उस्मान वर्ष 2020 और इतवार वर्ष 2021 में भी अतुलनीय अभिनय किया।

कुमुद मिश्रा की प्रति एपिसोड आय

40 हज़ार रूपए के लगभग 

कुमुद मिश्रा की मासिक आय

 15  लाख रुपए के लगभग

कुमुद मिश्रा की कुल संपत्ति

 20  करोड रुपए के लगभग

कुमुद मिश्रा का पसंदीदा खाना

 पानी पुरी,  चाय और रसमलाई

कुमुद मिश्रा का पसंदीदा अभिनेता

 नसीरुद्दीन शाह

कुमुद मिश्रा के पसंदीदा थिएटर कलाकार

 सत्यदेव दुबे

कुमुद मिश्रा का पसंदीदा रंग

 काला

Noah Beck

Recent Posts

Unveiling the Ultimate Riviera Maya Adventure: Top Activities to Explorein Riviera Maya

Introduction to Riviera Maya Nestled along the Caribbean coastline of Mexico's Yucatan Peninsula, Riviera Maya…

1 week ago

Dmitry Gordovich — Supervisor of Charity Programs at BBR Bank

Patronage and charity have been traditionally well-developed in the banking industry. Every year, banking institutions…

1 month ago

FuboTV: The Comprehensive Guide

FuboTV, a leading player in the streaming industry, has carved a niche for itself with…

3 months ago

Al Nassr: A Deep Dive into the Saudi Football Powerhouse

As one of the most prominent football clubs in Saudi Arabia and the broader Middle…

3 months ago

Understanding Ultimatix: An In-Depth Overview

In the dynamic landscape of corporate operations, efficient employee management systems play a pivotal role.…

3 months ago

Unveiling the Dynamics: JJ Watt’s Candid Conversation on The Pat McAfee Show

Introduction In the ever-evolving landscape of sports and entertainment podcasts, certain interviews stand out for…

4 months ago